‘सम्मान समारोह रैली’ को लेकर चौटाला ने ग्रामीणों को दिया न्यौता

0
1187
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Oct 2018 : देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 105वीं जयंती के अवसर पर 7 अक्टूबर को गोहाना में इनेलो-बसपा गठबंधन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित होने वाले ‘सम्मान समारोह रैली’ की तैयारियों को लेकर इंडियन ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष करण चौटाला ने पृथला क्षेत्र के गांव मच्छगर, दयालपुर, बुखारपुर, छांयसा, मोहना, जल्हाका, गोपीखेड़ा, घाघौट, मौजपुर, जवां सहित अनेकों गांवों में दौरा करके लोगों को गोहाना रैली के लिए निमंत्रण दिया। इस मौके पर आयोजित सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए करण चौटाला ने मौजूदा भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, आज इस सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार सहित हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई व भ्रष्टाचार से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है और प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है, आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि इनेलो-बसपा गठबंधन को प्रदेश में सभी वर्गाे को समर्थन मिल रहा है और यह गठबंधन आगामी चुनावों में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने श्री चौटाला ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि गोहाना रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इनेलो-बसपा गठबंधन को मजबूत करें, जिससे कि आगामी समय में प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाई जा सके। इससे पूर्व इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा व ग्रामीणों ने पृथला क्षेत्र में पधारने पर करण चौटाला का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। रुपचंद लाम्बा ने कहा कि गोहाना रैली ऐतिहासिक होगी और इस रैली की सफलता के बाद प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरु होना तय है। उन्होंने करण चौटाला को विश्वास दिलाया कि पृथला क्षेत्र से भारी संख्या में लोग गोहाना पहुंचकर इनेलो-बसपा को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, इनेलो पृथला हलका अध्यक्ष रामजीत भाटी, प्रभारी रामकुमार सैनी, वरिष्ठ इनेलो नेता अजय भड़ाना, शशिबाला तेवतिया, पवन रावत, कुलबीर चेयरमैन, रणवीर चौहान, सरदार ओमपाल सिंह, महावीर मास्टर दयालपुर, हरदत्त जांगड़ा, इंद्रजीत प्रधान सहित अनेकों इनेलो-बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here