विधायक ललित नागर के आह्वान पर अवतार भड़ाना के पक्ष में लामबंद हुई चौरासीपाल

0
1998
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर के संयोजन में शनिवार को सेक्टर-17 स्थित उनके निवास पर चौरासीपाल की मौजिज सरदारी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के समर्थन पर निर्णय लेने को लेकर एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और इस कमेटी ने काफी विचार विमर्श करने के बाद आखिरी निर्णय लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन करने का ऐलान किया। इसके उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को मीटिंग में बुलाया गया और उन्हें बताया कि 2009 व 2014 के चुनावों में जिस प्रकार से आपने ललित नागर का समर्थन नहीं किया परंतु उसके बावजूद आज ललित नागर के आह्वान पर पूरा चौरासी व तिगांव क्षेत्र आपके साथ खड़ा है इसलिए जो बीत गया सो बीत गया, इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में आपकों ललित नागर को अपना पूर्ण समर्थन देना होगा, जिस पर चौरासी के मौजिज लोगों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने वचन देते हुए कहा कि आज जो गिले शिकवे थे वो दूर हो गए, वह कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में ललित नागर के कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए समर्थन मांगेंगे। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस एकजुट हो चुकी है और जब कांग्रेस एकजुट हो जाती है तो उसके सामने कोई टिक नहीं पाता। श्री भड़ाना ने कहा कि आज सही मायनों में उनके चुनाव प्रचार की शुरुआत हुई है, जो लोग कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल उठा रहे थे, आज उन्हें पूरी रात नींद नहीं आएगी। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने मीटिंग में आई चौरासीपाल के मौजिज लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उनके हर दुख व संघर्ष में उनका साथ दिया है, जिसके लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब पूरे देश प्रदेश में मोदी की लहर चल रही थी, तब भी आपने अपने इस बेटे को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा और उन्होंने भी चौरासी की आवाज को विधानसभा में उठाकर अपने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाया। उन्होंने कहा कि आज यहां जो निर्णय लिया गया है वह आने वाले दिनों में आपके बेटे, क्षेत्र व कांग्रेस पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज वह फिर आपको व भगवान को साक्षी मानकर उस पर राह पर चल दिए है, वह फिर से कांग्रेस प्रत्याशी भड़ाना की मदद करेंगे और उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भाजपा व अन्य दलों का समर्थन करना उनके खून में नहीं है और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दो बार विधानसभा का टिकट दिया, कई उच्च पदों पर आसीन किया और लोकसभा का भी टिकट दिया। पार्टी हाईकमान ने अपने वायदे के लिए अगर अपने प्रिय का टिकट काट भी दिया तो क्या, ऐसी कई टिकटें सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जी के लिए कुर्बान करते है। उन्होंने मीटिंग में आए मौजिज लोगों व कार्यकर्ताओं से अपने-अपने गांवों में व अपने-अपने बूथों पर मजबूती से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि अवतार भड़ाना को ललित नागर मानकर वह चुनाव प्रचार प्रसार में जुट जाए और तिगांव से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लें। बैठक में वरिष्ठ कांगे्रसी नेता जे.पी. नागर ने चौरासी पाल की मौजिज सरदारी व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को विजयी बनाने के लिए जी जान से जुट जाए और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करके कांग्रेस के पक्ष में लोगों को लामबंद करने का कार्य करें। इस मौके पर रामी सरपंच, राजेंदर चपराना, अवनेश शर्मा, मानसिंह सरपंच, चंदा सरपंच, रमजान सरपंच, लायकराम सरपंच, चन्दन सरपंच, विनोद सरपंच, सुभाष सरपंच, जगवीर सरपंच, कंवरलाल खलीफा, प्रमोद भारद्वाज, रामचंद नम्बरदार, इमरत सरपंच, सत्तन सरपंच, वीरेंदर सरपंच, लज्जाराम सरपंच, रामगोपाल मास्टर जी, ललिता प्रधान, छिददा मास्टर जी, प्रिथी मास्टर जी, धरमवीर मास्टर जी, कमल नम्बरदार, अनूप नम्बरदार, वीरेंदर वकील, ओमप्रकाश चेयरमैन, रतनपाल सरपंच, बलबीर नम्बरदार, मास्टर ज्ञानचंद, बलजीत नम्बरदार, भीम वकील, किरनपाल, क्रिशन सरपंच, संजय भाटी, हीरा महाशय जी, जोगेंदर तेवतिया, वीरे चौहान, पंडित बालकिशन, धीरज सरपंच, साहब सिंह तंवर, मंगल सिंह, नानक, सुनील भाटी चेयरमैन, अनिल चेची, सूरजपाल भूरा, कमल चंदीला, सुंदर नेताजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here