छतरपुर विधायक करतार तंवर के नामांकन में अपनी टीम के साथ पहुंचे धर्मबीर भड़ाना

0
1304
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Jan 2020 : दिल्ली के छतरपुर से विधायक करतार सिंह तवर एवं मौजूदा कैंडिडेट के नामांकन करवाने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना अपने साथियों के साथ पहुंचे। चुनाव कार्यालय जाकर उन्होंने करतार सिंह तंवर का नामांकन कराया और कहा कि करतार सिंह तंवर दोबारा से जीतकर विधायक बनेंगे और आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। भड़ाना ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ करतार सिंह तंवर के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेगी और उनको विजयी बनाकर इस बाद दिल्ली विधानसभा में मंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में फिर से सरकार बनाने जा रही है। दक्षिण दिल्ली में फरीदाबाद के सभी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे और उनको अलग-अलग विधानसभा में जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस औैर भाजपा दोनों ही पार्टियों की हालत खराब है आम आदमी पार्टी के आगे कोई टिकने वाला नहीं है। दिल्ली की जनता भलीभांति समझती है कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवान ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी है, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है, पानी माफ और बिजली हाफ की है उससे दिल्ली के लोगों को एक बड़ी उम्मीद जगी है। इसलिए दिल्ली की जनता के पास आम आदमी पार्टी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here