छत्रपति शिवाजी की जीवन गाथा के मंचन ने बड़ी चौपाल पर बांधा समां

0
1639
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 04 Feb 2019 : 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बड़ी चौपाल, छोटी चौपाल और अन्य मंचों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सोमवार को जो खास प्रस्तुती रही उन्में विदेशी कलाकारों के साथ-साथ थीम स्टेट महाराष्ट्रा के कलाकारों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनगाथा पर दी गई प्रस्तुती रही। महाराष्ट्र के कलाकारों ने मंच से इतनी जबरदस्त प्रस्तुती दी कि आने वाले पर्यटक झूमने को मजबूर हो गए।
इसके साथ ही महाराष्ट्र के ही कलाकारों ने भगवान पांडुरंग का अबंग की बेहतरीन प्रस्तुती दी। इस प्रस्तुती में भगावन पांडुरंग के जीवन को चरितार्थ किया गया था। वहीं विदेशी कलाकारों की भी सोमवार को भारी धूम रही। कीर्गिस्तान की कलाकारों ने कीर्गि बी नृत्य के जरिए अपनी प्रस्तुती दी। अफ्रीकी महाद्वीप के एथोपिया देश के कलाकारों की नेशनल थिएटर टीम ने यहां अपनी प्रस्तुती दी। इस प्रस्तुती में उन्होंने अपने की कला व संस्कृति का बेहतरीन संगम प्रस्तुत किया।
साउथ सुड़ान के कलाकारों ने अपने देश का पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। नाईजर के कलाकारों ने सोमवार को अपने देश का सोगा मोंटेरा नृत्य प्रस्तुत किया। सेंट कालंबस स्कूल दयालबाग फरीदाबाद के बच्चों ने कार्यक्रम पा की प्रस्तुती दी। इस प्रस्तुती में उन्होंने बताया कि बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए पिता के लिए उसकी चिंता हमेशा बनी रहती है।
वहीं छोटी चौपाल पर सोमवार को राजस्थान की कच्ची घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही हरियाणवी पारंपरिक लोक नृत्य और पंजाबी लोक नृत्यों की प्रस्तुती भी लगातार जारी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here