समाज के पात्र व जरूरतमंद लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए शुरू की गई है मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना: नरेंद्र गुप्ता

0
398
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 3 दिसंबर। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले रोजगार मेले समाज के पात्र व जरूरतमंद लोगों को स्वावलंबी बनाने के साथ उन्हें रोजगार के सुलभ अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे हैं। यह विचार विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज सैक्टर-16 के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले कि विधिवत शुरुआत करने के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि समाज में रह रहे लोगो जिनकी वर्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, जो बेरोजगार हैं हैं। उनके लिये मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अत्यंत कारगर योजना है। जिसका सम्बंधित व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना आरंभ की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से हरियाणा के उन परिवारों की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनकी आए सालाना 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेले के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया जैसे विषयों बारे जानकारी हासिल कर पात्र व्यक्ति योजना का लाभ अवश्य ले। उन्होंने आमजन का आव्हान करते हुए कहा इस प्रकार के मेले व इसके तहत सम्बंधित योजना के विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आज इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया, ताकि मुख्यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना में चयनित परिवारों के सहयोग हेतु परिवारों की पहचान कर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से वे सभी परिवार जिनकी आए सालाना 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है। उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जा सके इसके लिये सरकार द्वारा गम्भीर प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के पास सम्बंधित व्यक्ति के पहचान पत्रों के अनुसार योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों का अभिलेख प्राप्त है। जिसके तहत मेले मे आए पात्र व्यक्ति की रुचि अनुसार सम्बंधित विभाग के सहयोग व मार्गदर्शन से उसकी आय में वृद्धि करने के प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी बेरोजगार नागरिको को प्रदान किए जा रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का शुभारंभ किया गया था। यह योजना गरीब नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए आरंभ की गई। उल्लेखनीय है कि योजना हेतु आयोजित मेले के अंतर्गत शामिल विभाग

हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी,

हरियाणा राज्य बाल भवन परिषद, रोजगार विभाग,

महिला विकास निगम,

हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम,

हरियाणा कौशल विकास मिशन

अनुसूचित जाति एवं वित्तीय विकास निगम,

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय,

शहरी स्थानीय निकाय विभाग,

विकास एवं पंचायत विभाग,

रोजगार विभाग,

मत्स्य पालन विभाग,

बागवानी विभाग,

पशुपालन एंड डेहरी विभाग,

ग्रामीण विकास विभाग,

खाद एवं ग्रामोद्योग,

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम,

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जैसे अन्य विभागों व इकाईयो ने आज मेले में प्रतिभागिता की, इस अवसर पर उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री

अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना के तहत चयनित परिवारों के सहयोग हेतु आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको के जीवन को सुधारा जा सके इसके लिये गम्भीरता से कार्य प्रगति पर है जिससे पात्र व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओ से जोड़कर उसकी आय को बढ़ाने के अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर ,पंकज रामपाल जिला उपाध्यक्ष, पंकज सिंगला जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, कृष्ण आर्य जिला सचिव यूथ मोर्चा, उपमंडलाधिकारी ( ना ) पंकज सेतिया,नगराधीश पुलकित मल्होत्रा, सीएमजीजिये कर्ण कपूर, जिला खण्ड एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here