February 22, 2025

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर लांच की बुकलेट

0
7410
Spread the love

फरीदाबाद न्यूज़, 25 मई 2022 : मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और चल रही योजनाओं को लेकर एक पाॅकेट साइज बुकलेट लांच की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को फरीदाबाद में भाजपा कार्यालय अटल कमल के उद्घाटन अवसर पर इस पुस्तिका का विमोचन किया। मोदी सरकार के “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” की नीतियों का उल्लेख करने वाली यह पुस्तक गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान 19 लाख परिवारों तक पहुंचाएंगे। यह पुस्तक भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने तैयार की है, जिसमें मोदी सरकार और मनोहरलाल सरकार के जनहित की योजनाओं को तो बताया ही है, साथ ही राम मंदिर निर्माण, सीएए कानून, नई शिक्षा नीति नीति बनाने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर से धारा 370 के खात्मे, तीन तलाक के खात्मे का भी जिक्र कर इन्हें ऐतिहासिक कदम बताया गया है। सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में बनी इस पाॅकेट साइज पुस्तक में हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की स्वामित्व योजना, अंत्योदय योजना और परिवार पहचान पत्र योजना की भी भरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे व्यवस्था परिवर्तन के लिए उठाया गया बड़ा कदम बताया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी उम्मीद जताई कि इस पुस्तक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर प्रदेश के लाखों लोग सरकार की योजनाओं का आने वाले दिनों में भी लाभ उठा सकेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *