मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

0
1840
Spread the love
Spread the love
Chandigarh News : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के हरियाणा प्रदेश के 15 कौशल युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में  कौशल विकास के 150 प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में वर्ल्ड स्कील्स कंपीटिशन: इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के हरियाणा प्रदेश के 15 विजेता युवाओं को सम्मानित किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विजेता कौशल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल विकास के इस क्रम को औरों तक भी पहुचाना है।
हरियाणा कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा कौशल विकास मिशन के उपाध्यक्ष श्री टी सी गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि वर्ल्ड स्किल कम्पटीशन कजान ( इंडिया स्किल कम्पटीशन वेस्ट ) में महाराष्ट्र के बाद हरियाणा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए हैं। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति व हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू ने कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने वाले वर्ल्ड स्कील्स कंपीटिशन: इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कौशल युवाओं में मनोज कुमार ( एलेक्ट्रॉनिस ), सोनू लाठर ( ऑटो बॉडी रिपेयर ), रितेश यादव ( वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट), रोशन ( कार पेंटिंग ), विनोद ( प्लम्बिंग ), प्रिंस कुमार ( कुकिंग) जगत यादव( रेस्टुरेंट सेवा ) शामिल रहे।
प्रतियोगिता के  उप विजेताओं में अमर ( कारपेन्टरी), रोहित यादव ( मेक्ट्रोनिक्स), मनीष कुमार ( मेक्ट्रोनिक्स), दीपक गुप्ता( रेफरीजेशन) , राहुल जांगड़ा ( रेफरीजेशन), मुकुल छिकारा ( रेस्ट्रोरेन्ट सेवा) रोहित गैदर (कुकिंग), कर्त्तव्य ( पेंटिंग एंड डेकोरेशन) शामिल रहे।
हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व हरियाणा कौशल विकास मिशन के संयुक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here