Faridabad News, 03 March 2019 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को फरीदाबाद में लगभग 556 करोड़ रुपये की धनराशि के विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। ये उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थानीय सैक्टर-12 के हुड्डा कन्वेन्सन हाल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किए। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन व शिलान्यास विडियो कॉन्फ्रेंस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक टेकचन्द शर्मा, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक नागेन्द्र भडाना, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद आयुक्त डा. जी. अनुपमा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम सतबीर सिंह मान, एसडीएम त्रिलोक चन्द, नगराधीश एवं एसडीएम श्रीमती बलीना, मेयर श्रीमती सुमन बाला, डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, चैयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया सहित जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फरीदाबाद जिलावासियों की वर्षो पुरानी मागों को पूरा करके विकास की अनूठी सौगात देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये विकास परियोजनाएं फरीदाबाद में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद जिला की 21 करोड़ 12 लाख रूपये की धनराशि से तैयार की गई दो विकास योजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें 19 करोड़ 78 लाख रूपये से आधुनिक सुविधाओं से लैस श्रम न्यायालय परिसर व 2 करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि से नवनिर्मित बाल भवन शामिल है। जिला में 12 परियोजनाओ का शिलान्यास किए गए, जिसमें 159 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि का नागरिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण इन्टीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सैन्टर, सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक लाईट व अन्य सुविधाएं एवं 40 करोड़ 7 लाख रुपये की धनराशि से बडख़ल बाईपास फोरलेन व बडख़ल झील हेतु सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट एवं सम्बन्धित निर्माण कार्य, 40 करोड़ रूपये की धनराशि से ग्राम दयालपुर में नर्सिंग महाविद्यालय, 40 करोड़ रुपये की धनराशि का नर्सिंग महाविद्यालय ग्राम अरूआ, 21 करोड़ रूपये की धनराशि से 66 केवी सब स्टेशन सैक्टर- 21डी फरीदाबाद, 15 करोड़ 95 लाख रुपये की धनराशि से राजकीय महिला महाविद्यालय बल्लभगढ, 11 करोड़ 33 लाख रुपये की धनराशि से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिगांव, 10 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि से बल्लभगढ में बनाए जाने वाले लघु सचिवालय, 8 करोड़ रुपये की धनराशि से स्वर्ण जयंती नारी आश्रम एवं कौशल कुंज, 2 करोड़ 97 लाख रुपये की धनराशि से पैरालिपिक भवन तथा 189 करोड़ रुपये की धनराशि से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जाने वाले हीवो आवासीय परिसर हाऊसिंग साईट सैक्टर-19ए व सैक्टर- 21डी भी शामिल हैं।