Faridabad News : फरीदाबाद जिला क्षेत्र में खेडी कलां गांव में खंड स्तर पर कार्यवाहक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में कार्य कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए सभी संभावनाओं (feasibilities) का आंकलन करवाया जाएगा।
रविवार को फरीदाबाद जिला क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खेडी कलां गांव में खंड स्तरीय कार्यवाहक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में कार्य कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक दौरा किया और चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं बारे बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद डाॅ अनिल जैन भी मौजूद रहे।
खेडी कलां गांव में खंड स्तर पर कार्यवाहक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में कार्य कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्थापित करने के बारे में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्थापित करने के लिए इस संदर्भ में सभी संभाव्यताओं (feasibilities)का आंकलन करवाया जाएगा ताकि इस स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्थापित किया जा सके।