मुख्यमंत्री मनोहरलाल ले रहे है मुंगेरीलाल के सपने : जयहिन्द

0
853
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 July 2019 : आम आदमी पार्टी द्वारा बडखल विधानसभा की लखानी धर्मशाला में
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी जनसैलाब उमड़ा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने शिरकत की तथा अध्यक्षता धर्मबीर भड़ाना ने की। जुलाई महीने में हरियाणा की 40 विधानसभाओं में इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उर्जा और उत्साह है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक संगठन मजबूती पर काम रही है, जिसके लिए हर विधानसभा पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जा रही है। बूथ स्तर पर बूथ ब्रिगेड तैयार करने के लिए इस मीटिंग को बुलाया गया है, जिसमे कार्यकर्ताओं को ट्रेनिग दी जायेगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर घर
तक भाजपा के खिलाफ पोल-खोल हल्ला बोल अभियान के तहत दिल्ली के किये बिजली -पानी, किसान -जवान, शिक्षा -स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों को लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल को 5 साल होने वाले
है, लेकिन आज तक खट्टर सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नही किया है। जयहिन्द ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि फरीदाबाद की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है जिस तरह से प्रदेश में गुंडाराज बना हुआ है। आये दिन
हत्या -डकैती जैसे अपराध खुले आम हो रहे है। अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है। मुख्यमंत्री अपने चुनावी जुमलों के प्रचार में लगे हुए है। छोटी -छोटी बच्चियों के साथ रेप, छात्राओं के साथ आये छेडख़ानी हो रही है। महिलाये अपने आप को घर में भी सुरक्षित महसूस नही कर रही है। भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारो करोड़ो खा गये, अरावली को खा गये। सारी गलियाँ टूटी-फूटी हुई है, थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा शहर स्विमिंग पुल बन जाता है। भाजपा सिर्फ लोगों को जाति -घर्म के नाम पर डराने का काम कर रही है। विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी वालों का खुट्टा पाड के दम लेगी।

कार्यक्रम संयोजक व बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है और घर -घर तक दिल्ली सरकार के एतिहासिक काम व खट्टर सरकार के काण्ड लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा 75 पार का दावा कर रही है, मगर वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि जैसे वो हर महीने 75 डेड वार का वादा कर रही हो, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से फरीदाबाद में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है, उससे लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। उनको केवल अपनी राजनीति चमकाने की लगी है, प्रदेश की जनता की सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है। धर्मबीर भड़ाना ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भेदभाव का आरोप लगाते हृुए कहा कि बडख़ल विधानसभा में स्थानीय विधायिका सौतेला व्यवहार कर रही है। बडख़ल, अनखीर, एसजीएम नगर में लोगों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। गांव बडख़ल जिसके नाम से बडख़ल विधानसभा है, उसकी हालत देखकर रोना आता है। अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक लोग होने की वजह से गांव की अनदेखी की जा रही है।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द का अगल- अलग धर्म -सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कई युवा नेता अंचित शर्मा, पंकज सिंह, पियूष जोशी, विहाल नामर, निखिल शर्मा उनके
कई समर्थकों ने विधिवत तरीके से प्रदेशाध्यक्ष की मोजुदगी में पार्टी ज्वाइन की। मीटिंग में फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष जोगिन्दर वशिष्ठ जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, सुनील ग्रोवर, राजुदीन, सूबेदार सतार, नरेंदर सरोहा, विनोद भाटी, गीता शर्मा, हीरा लाल सोनी, राजकुमार, सोहन राज, मजीत सैनी, सुमन लता वशिष्ठ, मंजू चौधरी, कादिर मलिक, राजेश कुमार, रवि कुमारी्र, संजीव डबास, अमित शर्मा, जोगेन्द्र चंदीला, चमन मलिक, विनोद कुमार, ऋतू कुमारी, सागर दुआ, कुलदीप चावला, विक्की, सहित बूथ स्तर तक के हजारों कार्यकर्ता मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here