February 19, 2025

कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री ने थपथपाई बैजू ठाकुर की पीठ

0
0003

Faridabad News, 29 Aug 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता बैजू ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री की जन-आर्शीवाद यात्रा का सोहना रोड स्थित सरोज वाटिका पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं में जोश देखते ही बनता था और उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, मनोहर लाल जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। यात्रा का स्वागत करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ से उत्साहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैजू ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज युवाओं का समय है और स्वच्छ छवि के एवं पढे लिखे युवा राजनीति मेें आकर समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए, जो हमारे देश व प्रदेश के विकास के लिए जरुरी है। मनोहर लाल ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र के विकास के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाएं सरकार ने क्रियान्वित की है। जिले की जिन 62 कालोनियों को नियमित किया गया है, उनमें से इस क्षेत्र की भी कुछ कालोनियां है, जिनमें लोग आज सभी मूलभूत सुविधाएं को प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भाजपा का जनप्रतिनिधि न होने के बावजूद यहां विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी गई, यही कारण है कि आज इतनी भारी तादाद में लोग यात्रा का अभिवादन करने आए है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में जनता को पारदर्शी एवं स्वच्छ शासन उपलब्ध करवाना उनका एकमात्र ध्येय है और आगे भी वह अपने इस ध्येय के तहत ही कार्य करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक युवा भाजपा नेता बैजू ठाकुर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सांसद संजय भाटिया, अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि एनआईटी क्षेत्र की जनता फिर से भाजपा के रुप में अपनी सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दोबारा से हरियाणा की गद्दी पर बिठाने के लिए बस विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है कि कब चुनाव आए और वह कमल का बटन दबाकर भाजपा को मजबूत करें। उन्होंने यात्रा में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी एक आवाज पर इतनी भारी संख्या में जो लोग इकटठे हुए है, उसके लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता ऋषि चौधरी, पूर्व पार्षद ओमवती चौधरी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा आनंद राजपूत, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज बडगूजर, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिगपाल रावत, बेदन ठाकुर, तरुण राणा, कैलाश मास्टर, मोती सिंह पाले राम रावत, क्षत्रिय समाज के प्रधान राजेश रावत और उनकी टीम, वीरपाल चौधरी, इंद्रजीत चौधरी, मोहन रावत, सुरेश पंडित, राजपाल पंडित, सुरेश लोहिया, गिर्राज लोहिया, आजाद भड़ाना, मनोज चौधरी, लोकेंद्र वशिष्ठ लुकी, काली मंदिर के प्रधान रक्कू, नीरज प्रधान, तिलक कथूरिया ,मास्टर नंदराम ,बूटा प्रधान, त्रिलोक मास्टर, मास्टर गिर्राज ,नंदकिशोर शर्मा, संजय यादव ,फकीरचंद, सुशील लाला ,मुन्नी अत्री, शहीद सरपंच, जावेद खान, कमल खान, सलीम खान, मोंटू, हसन चौधरी, देवराज चौधरी, कपिल रावत, ठाकुर विनोद बिहारी, सुभाष चौधरी, सुभाष राजपूत, दयावती, ठाकुर गुड्डू सिंह, रोहतास पहलवान, दुष्यंत, बजरंग, काले प्रधान, जोगा प्रधान, मोहन ठाकुर, प्रभु जा, वीरेंद्र राय ,रामकिशोर, श्यामसुंदर लालाजी, सौरभ ठाकुर सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *