Faridabad News : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, मुख्यमंत्री द्वारा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए घोषित 300 करोड़ रुपए की योजनाओं को अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। वहीं, स्थानीय विधायक उनके विकास के दावे करते हुए नहीं थक रहे हैं। उक्त वक्तव्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने डबुआ कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, प्रैस कॉलोनी, जनता कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज मूलभूत सुविधाओं को तरस गए हैं। वहीं स्थानीय विधायक भाजपा की नीतियों का हिस्सा बनकर मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे कसते हुए नहीं थक रहे हैं। कार्यक्रम में लोगों ने राकेश भड़ाना को पीने के पानी, सीवरेज जाम, गंदगी के ढेरों सहित नालियों एवं खड़ंजों तक की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी विकास किए थे और आगे भी विकास कांग्रेस ही करा पाएगी। भाजपा सरकार केवल मंथन और विचार-विमर्श वाली सरकार है। धरातल पर आकर काम करना उनको नहीं आता। भड़ाना ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, आज जनता में सरकार के प्रति भारी रोष है। अफसरशाही बेलगमा है, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस तरह का शासन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा, जहां अधिकारी जमकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्राईवेट स्कूल एवं अस्पतालों को जनता को लूटने की खुली छूट दे रखी है और भाजपा के बड़े नेता स्वयं इस लूट में शामिल हो रहे हैं, ऐसे में जनता किससे उम्मीद करे। अपने आपको गरीबों का मसीहा कहने वाले मोदी स्वयं बताए कि क्या गरीब बच्चा अच्छी पढ़ाई हासिल कर सकता है, या अपन इलाज करा सकता है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता हासिल करने वाली सरकार में आज भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता पहले से ज्यादा लुट रही है और दूर-दूर तक कोई सुनने वाला नहीं है। ओबीसी चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर गिन-गिनकर बदला लिया जाएगा और आम जनता एवं गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में सतीश चंदीला, सुखबीर भड़ाना, सुनील बैसला, बेनीवाल, नीरज गुप्ता, मनीष, धीरज भाटिया, डा. मोहित, हेमंत पंडित, पवन भड़ाना, हरिओम यादव, श्रवण महेश्वरी, गोविन्द रघुवंशी, नरेश जिलाध्यक्ष ओबीसी, मुस्तकिल कुरैशी एवं वसीम कुरैशी आदि शामिल थे।