Faridabad News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और वो यह भी भूल चुके हैं कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं। उक्त बयान कांग्रेसी नेता आजाद भड़ाना ने प्रैसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुलदीप बिश्नोई पर की गई टिप्पणी के सम्बंध में दिए। जिसमें मनोहर लाल ने कहा था कि 3 जून, 2०11 को चौ. भजनलाल को मुख्यमंत्री बना रहे थे, मगर कुलदीप बिश्नोई ने स्वार्थवश उनको मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। इकराम खान व आलोक मेहता ने कहा कि 3 जून 2०11 से पहले ही चौ. भजनलाल का स्वर्गवास हो चुका था। इसलिए मुख्यमंत्री को इस तरह की अशोभनीय एवं गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। अपने इस बयान के लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। आजाद भड़ाना ने भगवान से मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दिए जाने और कुलदीप बिश्नोई की छवि खराब करने वाले बयान पर इस्तीफा देने की बात कहते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का ओछा बयान अशोभनीय है और उनको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो मुख्यमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगें, वरना हम कुलदीप बिश्नोई जी से मिलकर या पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उक्त नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को उल-जलूल बातों में न पडक़र प्रदेश के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। आज प्रदेश की जनता बिजली, पानी के लिए तरस रही है और मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्री मजे कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ राजेन्द्र वैष्णव, धीरज पंडित, योगेश शर्मा, अभिषेक भड़ाना, कंवरपाल लोहिया आदि मौजूद थे।