बाल कलाकार सृष्टि गुलाटी को मिला उसके हुनर का सम्मान

0
3148
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2019 : ग्रेटर नोएडा में कल्कि न्यूज एवं कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 9वा वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश की महान हस्तियों को सम्मानित किया गया। हमारी बेटी सृष्टि को भी इस सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मिस दिल्ली फिज़़ा खान,आजतक न्यूज़ चैनल की एंकर निदा खान,कवियत्री पल्लवी आदि अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।कल्कि न्यूज एवं कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के सी एम डी श्री वरुण रस्तोगी जी ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। वरुण रस्तोगी जी एक सफल व्यक्ति हैं।वरुण जी ने देश भर से आई 108 महान विभूतियों का सम्मान किया।इस कार्यक्रम में फऱीदाबाद की बाल कलाकार जिसकी उम्र अभी मात्र 3 वर्ष ओर 4 माह है।सृष्टी गुलाटी जो कि फरीदाबाद ही नही बल्कि पूरे देश का नाम भी रोशन करेगी।आज सृष्टि गुलाटी फरीदाबाद मे एक जाना माना नाम है।सृष्टि गुलाटी को उसकी अनेक प्रकार की उपलब्धि के अनुसार सम्मानित किया गया।सृष्टि के पिता प्रवीण गुलाटी ने बताया कि उनकी बेटी ने अभी तक अनेक प्रकार की प्रतियोगिता मे भाग लिया है।जिसमे से कई मे हमारी बेटी विजेता बनी है। हमारी बेटी ने अभी तक 48 सर्टिफिकेट,6 मेडल, 6 ट्रॉफी ओर 9 अवार्ड ले चुकी है।अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर हम काफी खुश है।सृष्टि की माता प्रिया जी ने कहा को हमे अपनी बेटी पर गर्व है।इस सम्मान समारोह मे हमारी बेटी सबसे छोटी प्रतिभागी बनी।सभी ने बेटी को आशीर्वाद भी दिया और माता पिता की हौसला अफजाई भी की। हम यही चाहते है कि हमारी बेटी इसी प्रकार से सम्मानित होती रहे।हमारी यही कामना है कि बेटी एक दिन बड़ी कलाकार बने ओर उसके हुनर को सम्मान मिलता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here