Faridabad News : हेमा कौशिक बाल सरंक्षण अधिकारी फरीदाबाद व ओल्ड थाना पुलिस द्वारा एक नाबालिग लडकी की शादी रूकवाई हैं।
हेमा कौशिक ने बताया कि उन्हे चाईल्ड हेल्प लाईन के माध्यम से खबर मिली की एक नाबालिग लडकी की शादी बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में कराई जा रही है।
हेमा कोशिक थाना ओल्ड पुलिस को सूचित का मौके पर पहुॅची तो वहा पर लडकी के दस्तावेज चैक किए गए जो पाया कि लडकी नाबालिग है। तुरन्त प्रभाव से लडकी की शादी रूकवाई गई।
आप को बताते चले कि लडकी की मां मर चुकी है। और पिता शराब पीता है जो लडकी की सारी जिम्मेवारी उसके मामा के पास थी। लडकी के मामा उसकी शादी करा रहे थे बारात आई हुई थी। लडकी अभी नाबालिग है। लड़की को जज सहाब के पेश कर उसकी मौसी के हवाले किया गया है। और लडकी के मामा जो लड़की की शादी करा रहा था को हिदयात दी गई की जब तक लडकी बालिग ना हो जाए लड़की की शादी नही कर सकते।