मुख्यमंत्री के भाई गुलशन के निधन पर बाल कल्याण परिषद नूंह ने जताया शोक

0
722
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 13 Aug 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने मुख्यमंत्री एवं उप प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के छोटे भाई गुलशन खट्टर जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में गुलशन खट्टर जी स्वर्ग सिधार गए हैं। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वे बेहद नेक व मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनका जीवन सादगी से भरा हुआ था। लोगों से उनका आत्मिक जुड़ाव रहता था। प्रदेश भर में जिला बाल कल्याण परिषद में मुख्यमंत्री के छोटे भाई के निधन पर उनके आत्मिक शांति के लिए दो मिनट मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री स्टाफ के सदस्य गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here