Faridabad News, 19 Jan 2021 : राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान शहर की समाजसेवी संस्थाए जिसमे की जज्बा फाउंडेशन, संभारये फाउंडेशन और सोनू नव चेतना फाउंडेशन के सहयोग द्वारा शहर के अलग- अलग स्थानों पर स्थित बाल अनाथ आश्रम में बच्चो की चित्र प्रतिभा निखार की दिशा में लगभग 150 बच्चो को पेंसिल, रबर, शॉपरं, 2 तरह के कलर, ड्रॉइंग शीट अदि दी गई। जज्बा फाउंडेशन अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने बताया प्रदेश व देश में लगभग पूरे सप्तह से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेका नन्द जी के जन्मोत्सव के अवसर अलग अलग दिन भिन्न भिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है और आज आखिरी दिन हमने तिकोना पार्क स्थित बाल आश्रम व सेक्टर 15 स्थित कन्या गीता आश्रम में बच्चो को उनकी चित्र प्रतिभा निखार हेतू ये जरुरी संसाधन देने का कार्य किया है। हिमांशु ने बताया कि युवा प्रगतिशील, प्रतिभावान और रचनात्मक कार्यों के धनी होते हैं। इसलिए युवाओं को कच्चा संसाधन भी कहा जाता है। क्योंकि इन्हें जिस तरीके से उभारने का प्रयास करें। उसी में ढलकर वैसा ही स्वरूप ले लेता है।
इस अवसर पर संभारये फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को ये बताना है कि जिस तरह से स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में सफलता हासिल की, ठीक उसी तरह उनके विचारों को अपनाकर युवा पीढ़ी भी सफलता हासिल करे। इस अवसर पर डॉ दुर्गेश, राहुल वर्मा, शेफली, नर्वदा, आदित्य झा, गौरव, नितेश नॉवल अदि मौजूद रहे।