Faridabad News, 31 July 2019 : आर्य पब्लिक स्कूल गांव गौच्छी में आज शहीद उधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रृद्वांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर स्कूल की चेयरमेन श्रीमति रजनी खटट्र,डायरेक्टर संजय खटट्र (आर्य), प्रबंधक ज्योति भारद्वाज, प्रधानाचार्य अदिति मेहरा ने अध्यापिकाओं व स्कूली बच्चों के साथ मिलकर शहीद उधम सिंह की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर चेयरमेन श्रीमति रजनी खटट्र ने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे क्रांतिकारी से आज देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिसने अपने देशवासियों की मौत का बदला लेने के लिए अपनी पूरी जवानी को दाव पर लगा दिया। उन्होनें कहा कि शहीद उधम सिंह ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। इस अवसर पर संजय खटट्र (आर्य) ने कहा कि शहीद उधम सिंह अपने अद्भ्य साहस व दृढ़ इच्छा शक्ति के लिए हमेशा याद किए जाते रहेगें। उन्होनें कहा कि शहीद उधम सिंह जी देश के बाहर फांसी की सजा पाने वाले दूसरे क्रांतिकारी थे। इस मौके पर नेहा शर्मा, रशमी, राज, अर्चना व सोनिया सहित कई अध्यापिकाएं उपस्थित थी।