दयानन्द पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भारत को जानों प्रतियोगिता में किया शानदार प्रर्दशन

0
1994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : के.एल मेहता दयानन्द पब्लिक हाई स्कूल 5ई/55, के होनहार बच्चों ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानों प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में स्कूल के विद्याथियों ने सेमिफाईनल में अच्छा प्रर्दशन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किश। प्रतियाेिगता में भाग लेने वाले विद्याथियों में क्रमश: मीनू, भूमिका, सलोनी,आशुतोष(कनिष्ठ वर्ग) व आशीष, रजनीश, टिन्कू, प्रियांशु (वरिष्ठ) वर्ग में मुख्य थे। स्कूल के बच्चों द्वारा अच्छा प्रर्दशन करनेे पर प्र्रधानाचार्य श्रीमति दीपिका अब्भी ने कहा कि बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व कड़ी मेहनत की थी जिस कारण उन्होनें दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दी। उन्होनें कहा कि वे सभी प्रतिभागियों को बधाई देती है और कामना करती है कि यह बच्चे भविष्य में और अधिक मेहनत करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here