प्रधानमंत्री के स्लोगन पर चले फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के बच्चे

0
2230
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की  गई मोहीम  हम फिट तो भारत फिट को आज फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के लडकियों का भी समर्थन मिला. आज सेक्टर 28 में स्तिथ फिटनेस कल्चर में जाके फरीदाबाद के सरकारी स्कूल की लडकियों ने अपनी आची सेहत के लिए कसरत की
फिटनेस सेंटर के मालिक द्वारा करवाई गईअन्य कसरत कर विध्यर्तियो ने अपने आप को काफी फिट महसूस किया. इन सब कसरत के बाद फिटनेस गुरु अक्षय भाटिया ने कहा कि आज सारा देश अपनी सेहत की और ध्यान दे रहा है. उन्होंने अखबार के संपादक श्री रुपेश बंसल से ख़ास बातचीत में ये भी बताया कि हम लोग बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ खास अन्य कसरत जैसे जुम्बा, एरोबिक्स, किक बॉक्सिंग जैसी एक्सेर्सिस पर भी ध्यान देते है जिससे हम अंदर से भी और सेहतमंद हो सके.
अक्षय भाटिया के बारे में- अक्षय भाटिया अपने आप में एक बोहोत बड़े रोल मॉडल है जिन्होंने बोहोत कम समय में अपने आप को फिट किया है. उनका यह भी मानना है के अगर इंसान फिट नहीं है तो कभी भी अपनी दिनचर्या सही रूप से पूर्ण नहीं कर सकता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here