शेमरॉक बड्स स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
2436
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Aug 2019 : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर रंग-बिरंगी पोशाक पहने बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों और देश के महान नेताओं की पोशाक पहनकर एक अलग ही छठा बिखेर रहे थे और बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। इस मौके पर शेमरॉक बड्स स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति डा. बी.अरोड़ा स्वंय सच्ची देशभक्त है और देश के प्रति उनका गहरा लगाव है उन्होनें हमेशा बच्चों को हमेशा देश के प्रति वफादारी की सीख दी है। श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि सदियों की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त सन् 1947 के दिन देश आजाद हुआ। देश के अनेक वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाई गोलियां खाई और अंतत: आजादी पाकर ही चैन लिया। उन्होनें कहा कि आजादी एक ऐसा शब्द है जो प्रत्येक भारतवासी की रगो में खून बनकर दौड़ता है। उन्होनें कहा कि हमारा संविधान पूरे विश्व में एक मिसाल है। जिसमें समस्त देशवासियों को समानता का अधिकार है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी प्रेम, भाईचारे व एकता का प्रतीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here