Faridabad News, 31 Dec 2019 : सेक्टर-81 में स्थित श्रीराम मिलेनियम के वार्षिकोत्सव मैड अबाउट की नवीन श्रृंखला में मैड अबाउट म्यूजिक ने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है| छात्रों ने संगीत के सुरो का जीवन के हर बंधु को जोड़कर अभिभावकों व स्टाफ ने जो ताना बाना बुना वह अपने आप में एक मिसाल कयाम की है| जिसमें उषाकिरण मंजिल मिस्टिक,म्यूजिक बस्ती और टेंडर हाटर्स के छात्रों ने जो सुंदर सरो का समां बांधा उसे देखकर दर्शकों को खुब अच्छा लगा,और विशाल मलिक और कुतुबी बंधुओं की कव्वाली ने एक अलग ही अंदाज में कव्वाली सुनाकर आयान दिया | जिसमें कि विद्यालय के डायरेक्टर उत्तरा सिंह ने उत्सव का दीप जलाकर शुभारंभ किया| इस मौके पर प्रादेशिक कलाकारों व गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने-अपने उत्पादों के 24 स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया| जिसमें खाने-पीने और एडवेंचर स्पोटर्स का काफी सुंदर आयोजन किया गया था| विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनाली गुप्ता ने मीडिया की बातचीत में बताया कि अपनी नवीन शिक्षा तकनीकों को नित नए आयाम देने की कोशिश छात्रों व उनके अभिभावकों के सहयोग से मेहनत आगे बढ़ रही है | जिसमें रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर विद्यालय के द्वारा लिए गए समाज कल्याण के प्रण का उदाहरण रहा | इस आयोजन में आए सभी गणमान्य लोगों ने इस उत्सव की बहुत ही तारिफ की है|