क्लासिक दिवस डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल

0
1146
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 May 2019 : क्लासिक दिवास द्वारा सेक्टर-15 के प्रेरणा धाम(एपीजे स्कूल के सामने) में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य एवं भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपमहापौर श्रीमति रेनू भाटिया जबकि जजों के रूप में पंकज व मिस डॉ. नितिशा (बीडीआर) तथा क्लासिक दिवास की संस्थापक कु.भावना शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थी। डांस की श्रेणी में सोलो डांस, टयूट और ग्रुप डांस को रखा गया था जिसमें 3 वर्ष से अधिक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर रेनू भाटिया ने कहा कि इतने छोटे छोटे बच्चों को सुन्दर डांस करते देखकर ऐसा लग रहा है मानों भविष्य के यही सुपरस्टार है। उन्होनें कहा कि बच्चों में प्रतिभा कूट कूटकर भरी होती है बस उसे पहचानकर निखारने की जरूरत होती है। रेनू भाटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए भावना शर्मा जी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि इन्होनें प्रतिभावान बच्चों के लिए वो मंच उपलब्ध कराया है जहां से वो अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। इस मौके पर कु.भावना शर्मा ने कहा कि आज बच्चे पढाई के साथ साथ डांस को भी अपना पेशन बना रहे है। उन्होनें कहा कि आज डांस केवल डांस बनकर नहीं रह गया है ब्लकि इसका दायरा बहुत बढ़ चुका है जिसमें बच्चें अपना हुनर दिखाकर देश विदेश में अपना नाम कमा रहे है। उन्होनें कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब क्लासिक दिवास में भाग लेने वाला बच्चा भी डांस के क्षेत्र में बुलदियों को छुएगा। प्रतियोगिता के अंत में ग्रुप डांस में प्रथम आने वाले बच्चों जिनमें केतकी,मुस्कान,साराह,डयूट डासं में प्रथम आने वाले जामया,अलवीरा और सोलो डांस में प्रथम आने वाले रिन्कू को नकद पुरूकार के अलावा ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here