डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा

0
1169
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Nov 2019 : ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में बाल भवन में आयोजन किया गया कार्यक्रम का अनावरण कोरो ग्राफर अतुल त्यागी और ममता दिलावर और संस्था के संस्थापक अनुराग शर्मा ने विविधताओं दीप जलाकर किया लोगों की भीड़ से बाल भवन अटा पड़ा था डांस प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया था सोलो, ड्यूट एव ग्रुप में बांटा गया था कार्यक्रम की शुरुआत भारत के राष्ट्रीय गान को गाकर की गई मौके पर सभी लोगों ने अपनी भावनाए देश के नाम समप्रित की ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन(संस्था) विगत समय से इस तरह के मंच एव अन्य ससाधनों के माध्यम से समाज की सेवा करता आ रहा था इसलिए जरुरी है कि संस्था द्वारा इस तरह के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे हैं कार्यक्रम में समाज को अपना योगदान अवश्य करना चाहिए इसके अलवा सस्था के ससदस्ये को भी सम्मानित किया गया सस्था के संस्थापक अनुराग शर्मा ओर महासचिव राधिका ने बताया है कि यह प्रतियोगिता छोटे बच्चों को डांस के क्षेत्र में आगे लाने के लिए आयोजित की गई के विजेताओं को संस्था के संस्थापक अनुराग शर्मा महासचिव राधिका बहल स्मृति चिन्ह प्रदान किया इस इस दौरान संस्था के पदाधिकारी ओर सदस्यगण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here