Faridabad News, 10 July 2020 : आज थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के निशुल्क रक्त जाँच की गयी आज की रक्त जाँच का उदेस्य था की थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त चढ़ाने के कारण कोई अन्य बीमारी हो गयी है तो उसे रोका जाये साथ ही उनके परिवारों को बचाया जा सके। जैसा की बच्चो को लगातार रक्त हर 15-20 दिन बाद चढ़ाया जाता है जिसके कारण अनजाने में बच्चो को हेपॅटाटिस बी – सी या एच आई वी संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। आज गोयल हॉस्पिटल सेक्टर आठ फरीदाबाद व् अपना ब्लड बैंक पलवल में 85 थेलसीमिया ग्रस्त बच्चो के यह टेस्ट निशुल्क डॉ प्रशांत गुप्ता व् रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के सहयोग से किये गए। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया का हमेशा ही प्रयास रहा है बच्चो को स्वस्थ जीवन दिया जा सके। जैसा की अगर बच्चे को हेपॅटाटिस बी – सी या एच आई वी संक्रमण हो जाता है तो उसके परिवार को भी खतरा हो सकता है साथ ही अगर समय ज्यादा हो जाये तो बच्चे का इलाज भी ठीक से नहीं हो पाता इसी कारण इन टेस्टो का समय समय पर होना जरूरी हो जाता है। आज के इस विशेष शिविर में रोटरी क्लब ऑफ अरावली की प्रधान राखी गोयल, सेकेट्री दीक्षा परनामी व् फ़िरोज़ सिद्द्की विशेष रूप से उपस्तितिथ रहे। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के अमरजीत ने उपस्तिथ होकर आये मेहमानो का स्वागत किया। अंत में रविंद्र डुडेजा, हरीश रतरा, नीरज कुकरेजा, बी दास बतरा, पंकज चौधरी जे. के. भाटिया, नारायण शाह सिंह निक्का, जॉन सैम सेमुअल, पवन कुमार की तरफ से सब का धन्यवाद किया गया। शिविर का सफल बनाने में डॉ प्रशांत गुप्ता अपना ब्लड बैंक पलवल, मोहित आनंद भाटिया, विशाल परनामी, रोटरी क्लब ऑफ अरावली की प्रधान राखी गोयल, सेकेट्री दीक्षा परनामी, व् फ़िरोज़ सिद्द्की का विशष सहयोग रहा साथ ही रोटरी क्लब ऑफ अरावली की प्रधान राखी गोयल, सेकेट्री दीक्षा परनामी व् फ़िरोज़ सिद्द्की ने आश्वासन दिया की वो जब भी बच्चो के सहयोग के लिए फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के साथ कंधे से कन्धा मिला के चलेंगे।