Faridabad Aone News/ Dinesh Bhardwaj : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के उपरांत बच्चों के लिए एग्जीबीशन का आयोजन किया गया। एग्जीबीशन का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने किया। एग्जीबीशन में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के द्वारा बनाए गए सुंदर आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रोजेक्ट एवं साइंस के प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। श्री यादव ने बच्चों के प्रोजेक्टस को देखा और बहुत सराहा।
इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए श्री यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इतनी कम उम्र के बच्चों ने गर्मियों की छुट्टियों का सद्उपयोग किया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए इतने सुंदर और बेहतरीन मॉडल और प्रोजेक्ट बनाएं हैं। उन्होंने बच्चों को आने वाले सत्र में और मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का प्रोत्साहन दिया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, श्रीमती सुनीता यादव एवं स्कूल प्रिंसिपल ज्योति चौधरी के अतिरिक्त अन्य अध्यापक एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।