Faridabad News : आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने अपने चुनावी अभियान का बिगुल बडख़ल गांव से बजा दिया है। पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आज उन्होंने गांव बडख़ल में नईम खान को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया और उनके घर पर पार्टी का झंडा फहराकर पार्टी के प्रचार-प्रसार की शुरूआत कर दी है। इस दौरान धर्मबीर भड़ाना ने गांव बडख़ल का मुआयना किया और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। जिन्होंने मुख्य रूप से गांव में सड़क, सीवर, बिजली, पानी, सफाई आदि समस्याओं से अवगत कराया। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार से गांव बडख़ल की अनदेखी की जा रही है, ऐसा किसी भी गांव के साथ अन्य विधानसभा में नहीं किया गया है। गर्मी के मौसम में भी यहां सड़कों पर पानी भरा रहता है, जबकि जहां नलों में लोगों को पानी चाहिए, वहां सूखा पड़ा हुआ है और लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। उन्होंने वर्तमान विधायक द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादों जिनमें बडख़ल झील को भरने एवं गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि शामिल था कि पूरी तरह अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जब फरीदाबाद में रोड शो करने आए तो उन्होंने गांव एवं कॉलोनियों का दौरा नहीं किया। रोड शो के दौरान उनको सिर्फ शहरी क्षेत्र का ही दौरा कराया गया, ताकि मुख्यमंत्री वास्तविक स्थिति से वाकिफ न हो सकें। स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री को भी अंधेरे में रखा। भड़ाना ने भाजपा सरकार पर विकास में भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ने ‘चूज एवं पिक’ नीति के तहत कार्य कराए हैं। अधिकतर कार्य शहरी क्षेत्र में कराए गए हैं, जहां पहले से ही सड़कें एवं सीवर डली हुई हैं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। इस अवसर पर उनके साथ संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजूद्दीन, मंजीत सैनी, अमित शर्मा, राजू पांचाल, माधव झा, कुलदीप चावला, सोनू, रहीशू आदि मौजूद थे।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें