सीआईए सेंट्रल जोन जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने गिरफ्तार किए 4 शातिर आरोपी

0
1061
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश व डीसीपी श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इंचार्ज सीआईए सेंट्रल जोन श्री जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने सरहानीय काम करते हुए 4 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की । आरोपियों में स्नैचर , घरो में चोरी करने वाले , दुकानों में चोरी करने वाले व वाहनों को चुराने वाले शामिल है।

आरोपियनः-
1.आजाद उर्फ लालवा पुत्र अशरफ हुसैन निवासी नूरानी मस्जिद सेक्टर 48 फरीदाबाद
2. गुलसन पुत्र मोहन लाल निवासी खानाबदोश
3.चुन्नू उर्फ साकिर पुत्र मुना निवासी बसवेला कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद।
4. आमिर पुत्र कल्लू निवासी सेक्टर 48 फरीदाबाद।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-
1. मुकदमा न0 46 दिनांक 04-02-2018 धारा 379 आईपीसी थाना एनआईटी
2. मुकदमा न0 81 दिनांक 04-03-2018 धारा 379 आईपीसी थाना एनआईटी
3. मुकदमा न0 68 दिनांक 02-02-2018 धारा 457/380 आईपीसी थाना सदर बल्ल्बगढ
4. मुकदमा न0 218 दिनांक 09-03-2018 धारा 379- ए आईपीसी थाना सराय
5. मुकदमा न0 139 दिनांक 12-02-2018 धारा 457/380 आईपीसी थाना सराय
6. मुकदमा न0 54 दिनांक 17-01-2018 धारा 379-ए आईपीसी थाना सै0 7
7. मुकदमा न0 1162 दिनांक 25-12-2017 धारा 379 आईपीसी थाना सै0 7
8. मुकदमा न0 218 दिनांक 23-02-2018 धारा 379 आईपीसी थाना सिटी बल्लबगढ
9 मुकदमा न0 221 दिनांक 23-02-2018 धारा 457/380 आईपीसी थाना सिटी बल्लबगढ
10. मुकदमा न0 78 दिनांक 13-02-2018 धारा 379 आईपीसी थाना ओल्ड
11. मुकदमा न0 108 दिनांक 07-03-18 धारा 379 आईपीसी थाना ओल्ड
12. मुकदमा न0 109 दिनांक 07-03-18 धारा 379 आईपीसी थाना ओल्ड

बरामदगीः-
2 स्कुटी
4 मोटरसाइकिल
1 मोबाइल फोन
1 सोने की चौन और 95000 रूयये।

आरोपियान नशे करते है। अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी, स्नैचिंग और वाहनो को चुराने की वारदात को अंजाम दते है। चोरी व स्नैचिंग के समान को ज्यादातर राह चलते लोगो को बेच देते है व अपना रहने का ठिकाना बदलते रहते है। ये अपने घरों में नही मिलते। पुरानी घिसी हुए चाबियों से बाइकों के लॉक खोल लेते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here