Faridabad News : इस देश की बेटी के लिए आज सराय ख्वाजा के नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला जिसमे सराय ख्वाजा के युवाओं ने अशोका स्कूल के टीचरों ने आसिफ़ के लिए कैंडल जलाकर 2 किलो मीटर तक पैदल चलकर समाज को जागरूक किया जिससे देश मे ऐसी घटनाएं और ज्यादा न हो सके ताकि देश में समाज में बहन बेटियां सुरक्षित रह सके। अरुण निर्माणियां का कहना ये है कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे देती है वही दूसरी तरफ बहन बेटियो की सुरक्षा के लिए कड़े कानून क्यों नही बनती जिससे समाज मे देश मे बेटियां बिना डरे सुरक्षित रह सके। रिशव का कहना ये है कि सरकार को बेटी बचाओ बेटी छुपाओ के नारे लगाने चाहिए क्योंकि जो सरकार देश मे समाज मे बहन बेटियो की सुरक्षा के लिए कड़े नियम नही बना सकती तो सरकार को ऐसे नारे देने का भी कोई फायदा नही है। इस कार्यक्रम में अरुण निर्माणियां, पवन सोरत, विकाश यादव, दीक्षित, शालिनी सिंह तथा अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अध्यापक प्रज्ञा मिश्रा, पूर्णिमा रावत, शिल्पी धवन ने भाग लिया तथा अध्यापको ने युवाओं की सोच को बदलने के लिए भाषण दिये।