सीजेएम सुकिर्ती ने पैनल अधिवक्ता की बैठक

0
385
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 02 जुलाई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती ने पैनल अधिवक्ताओं की बैठक ली।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती ने जिला न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वालंटियर की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जनभागीदारी के लिए दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने जिसमें पैनल अधिवक्ताओं से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा तत्पर रहता है। उनकी किसी भी समस्या के निपटारे के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में लिखित रूप से दें। जिसका तुरंत निवारण कराया जाएगा और कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय दिलाने में पैनल अधिवक्ता अपनी अहम भूमिका निभाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा गरीबों की मदद के लिए तैयार रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here