क्लैट 2024 में आल इंडिया रैंक (AIR) 7: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स सेक्टर 46 गुरुग्राम के दैविक अग्रवाला ने कायम की उत्कृष्टता की मिसाल

0
18
Spread the love
Spread the love

सान्वी खुलबे (आल इंडिया रैंक 172), शेफाली तलवार (आल इंडिया रैंक 440) और अवनि अरोड़ा (आल इंडिया रैंक 468) ने शैक्षणिक उपलब्धियों का स्तर ऊंचा किया

गुरुग्राम, 17 दिसंबर 2024 – मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स (MRIS) ने शैक्षणिक उत्कृष्टता में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। छात्रों ने प्रतिष्ठित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 में शानदार परिणाम हासिल किए हैं। इस सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम के दैविक अग्रवाला ने, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 7 हासिल कर अपनी प्रतिबद्धता, अनुशासन और MRIS द्वारा प्रदान की गई मजबूत शैक्षणिक नींव को सिद्ध किया।

इस उपलब्धि को और गौरवशाली बनाते हुए MRIS के अन्य छात्रों ने भी क्लैट 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। MRIS सेक्टर 14, फरीदाबाद के तेजस सेठी ने AIR 145 हासिल किया, जबकि MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम की सान्वी खुलबे (AIR 172) और शेफाली तलवार (AIR 440) ने स्कूल की अद्वितीय शैक्षणिक संस्कृति का उदाहरण पेश किया। MRIS लुधियाना की अवनि अरोड़ा (AIR 468) ने भी शानदार प्रदर्शन कर MRIS कैंपस की सतत उत्कृष्टता को दर्शाया। ये सभी परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर MRIS की छात्रों को सशक्त बनाने की क्षमता को प्रमाणित करते हैं।

अपने अनुभव को साझा करते हुए दैविक अग्रवाला ने कहा, “क्लैट में AIR 7 प्राप्त करना मेरे अडिग प्रतिबद्धता, व्यवस्थित तैयारी और स्कूल व घर से मिली अद्वितीय मार्गदर्शना का परिणाम है। मेरे शिक्षकों और परिवार ने मुझे न केवल शैक्षणिक रूप से तैयार किया, बल्कि मुझमें यह विश्वास भी जगाया कि कोई भी लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं होता।”

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) भारत की प्रमुख लॉ प्रवेश परीक्षा है, जो शीर्ष नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले का मार्ग प्रशस्त करती है। यह परीक्षा कानूनी तर्क, तार्किक सोच और विश्लेषणात्मक कौशल का परीक्षण करती है, जो कानून के पेशेवरों के लिए एक मानक है। क्लैट में सफलता के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता, आलोचनात्मक सोच और दबाव में संयम बनाए रखना आवश्यक है।

MRIS में छात्रों को ऐसे परिवेश में मार्गदर्शित किया जाता है, जहां उनकी महत्वाकांक्षाएं फलती-फूलती हैं, संकल्प उन्हें सफलता की ओर अग्रसर करता है और उनकी प्रतिभा को सही दिशा मिलती है। मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के उपाध्यक्ष डॉअमित भल्ला ने कहा, “क्लैट 2024 की असाधारण उपलब्धियां हमारे छात्रों की दृढ़ता और उन्हें मिली मार्गदर्शना का प्रतीक हैं। ये परिणाम प्रत्येक विद्यार्थी में छिपी हुई असीम प्रतिभा को उजागर करते हैं और बदलाव के ऐसे निर्माताओं को तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करते हैं, जो उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे।”

MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम की प्रधानाचार्या सुश्री संगीता कपूर ने छात्रों की उपलब्धियों पर कहा, “क्लैट 2024 में हमारे छात्रों की सफलता उनके समर्पण और MRIS में दी जा रही भविष्य-केंद्रित शिक्षा को दर्शाती है। दैविक की AIR 7 के साथ तेजस, सान्वी, शेफाली और अवनि के शानदार प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि हमारे शैक्षणिक दृष्टिकोण ने न केवल सफल व्यक्तियों को बल्कि आगामी पीढ़ी के अग्रणियों को भी आकार दिया है।”

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, जो छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देते हुए उन्हें शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने की प्रतिबद्धता और नवाचार की विरासत के साथ, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स युवाओं के मन को तेजी से बदलती दुनिया में उन्नति के लिए तैयार करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here