February 21, 2025

प्रदूषण के मद्देनजर स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना है : एसडीएम अपराजिता

0
104
Spread the love

Faridabad News, 20 Oct 2020 : एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में प्रदूषण के मद्देनजर जन प्रतिनिधियो व समाज सेवीओं तथा प्रशासन को आपसी तालमेल बनाकर स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना है। उपमंडल में प्रदूषण खत्म करने के लिए एक्शन प्लान बना कर, उसे क्रियान्वित करना है। उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों को फाइव स्टार मार्किंग बनाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में तेजी लाकर पंचायतों की स्टार ग्रेडिंग बढ़ाने के लिए कार्य करना है।

एसडीएम अपराजिता मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभा गार में एमसीएफ के पार्षदो, सरपचो, ग्राम सचिवो, समाज सेवियों और बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि उपमंडल में प्रदूषण खत्म करने के सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशो के अनुरूप जिसको जो भी जिम्मेदारी मिले, उसे यथा शीघ्र पूरा करें।

एसडीएम अपराजिता ने सरपंचो को कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में डम्पिगं ग्राउंड को खाली करवा कर वहां पर और पौधारोपण करवाए। गावों में ग्राम सचिव और सरपंच स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए बाल संसद और महिला संसद बनाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिन गावों में वेस्टिंग प्लांट नहीं, उनका कुङा एकत्रित करके ट्रैक्टरो के जरिए पङौसी गावों के वेस्टिंग प्लांटो में डलवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने सरपंचो से कहा कि वे पंचायत फण्ड के माध्यम से जोहङो की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

एसडीएम अपराजिता ने एमसीएफ के पार्षदो को संबोधित करते हुए कहा कि वे शहर में अपने- अपने वार्डो में आम जन को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित कर उनको भागीदार बनाए। शहर में स्वच्छता अभियान के लिए वार्ड वाइज छोटे- छोटे जन प्रतिनिधि, समाज सेवियों, एमसीएफ के कर्मचारियों और इको ग्रीन के कर्मचारियों और अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।

अन्त में एसडीएम बैठक में कहा कि आने वाले दस दिनों उपमंडल में आप लोगों के सहयोग से प्रदूषण नियंत्रण के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
शहर में स्वच्छता अभियान के लिए पार्षदो, वालंटियर, एमसीएफ के अधिकारियों और इको ग्रीन के अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल के लिए सुझाव भी सांझा किए गए।

बैठक में बीडीपीओ प्रदीप कुमार, एमसीएफ के पार्षद, सरपंच, एमसीएफ के सफाई अधिकारी, ग्राम सचिवो और इको ग्रीन के अधिकारियों तथा समाज सेवियों ने भाग लिया ।

बैठक को संबोधित करते हुए

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *