पार्षद मनोज नासवा के सहयोग से तिकोना पार्क ऑटो मार्किट में चलाया सफाई अभियान

0
1392
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Oct 2020 : तिकोना पार्क ऑटो मार्किट के प्रधान देविंदर रतरा ने सोमवार को पार्षद मनोज नासवा के सहयोग से मार्किट में सफाई अभियान चलाया। अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने कहाकि स्वच्छता ही सेवा है देश के प्रधानमंत्री का भी सपना है स्वच्छ भारत बनाने का और इस में सभी की भागेदारी जरुरी है। उन्होंने कहाकि इस अभियान में उनके साथ में नगर निगम कर्मचारियों व सफाई इंस्पेक्टर नरेंद्र का भी अहम योगदान रहा।उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घर के साथ-साथ आसपास गंदगी ना फैलाएं कूड़े को कूड़े दान में ही डाले तांकि गंदगी न फहले और स्वच्छता रखें। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान तभी सफल होगा, जब इस में आमजन भागीदार सहयोगी बनेगा।

इस अवसर पर मार्किट के प्रधान देविंदर रतरा ने पार्षद मनोज नासवा को दुकानदारों की और से विश्वाश दिलाते हुए कहाकि तिकोना पार्क ऑटो मार्किट में अबसे कोई गंदगी नहीं होगी सभी कूड़े को कूड़ेदान में ही डालेंगे साथ ही आये हुए ग्राहकों को भी गंदगी फेहलाने से रोकेंगे। उन्होने कहाकि बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने भी मार्किट में अनेको कार्य करवाए है। वह मार्किट के सभी दुकानदारों की और से विधायक व पार्षद का धन्यवाद करते है। इस मौके पर रणधीर,संजय,मनोज,धीरज भाटिया,दीनू व अन्य दुकानदार मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here