Faridabad News : फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब हम स्वच्छ फरीदाबाद का निर्माण कर पाएंगे। ये विचार युवा बीजेपी नेता अमन गोयल ने संतनगर कॉलोनी में व्यक्त किए जहां उन्होने श्री सिद्धदाता आश्रम और उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से चलाए गए सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होने इस मौके पर संतनगर में सफाई अभियान चलाने के लिए सिद्धदाता आश्रम लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम की नारायणी सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सरकार और जनभागेदारी के साथ फरीदाबाद को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। अमन गोयल ने सभी से प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की भी अपील की । उन्होने कहा कि पॉलिथीन हमारे लिए सुविधा से ज्यादा भक्षासुर बन गया है ,जिससे मुक्ति के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि इस तरफ के सफाई अभियान चलाने के साथ हर नागरिक को खुद भी स्वच्छता सिपाही की तरह काम सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है । इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, सतपाल शर्मा, पवन शर्मा, राहुल चावला, रोहित सिंधवानी, नितिन गोंसाई, ज्ञानेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।