Faridabad News, 15 Sep 2018 : स्वच्छ भारत मिशन की चैथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ ग्रामीण क्षेत्र में गाॅव फरीदपुर खण्ड तिगाॅव से किया गया। इस कार्यक्रम की 18 दिवसीय कार्ययोजना के तहत स्कूलो में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई एवं ग्रामवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें विद्यालय के अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों व गांव के लोगों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया
इस दौरान ग्रामवासियों के द्वारा पंचायत, स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत घर जैसे सार्वजनिक स्थानों एवं गलियों की साफ-सफाई की गयी। गांव के बुर्जगों ने बोतल में पौधे लगा कर लोगों को स्वच्छता एवं हरियाली का संदेश दिया।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा0 उपेन्द्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियों से बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया गया तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के तरीकों के उचित प्रबध्ंान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत सविता देवी, अख्तर हुसैन, पूर्व सरपंच दयाचन्द, कर्ण सिंह एवं गांव केे गणमान्य व्यक्ति मुख्य रुप सेे मौजूद थे।