Faridabad News, 31 Oct 2018 : पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की 48वीं खेल-कूद प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस दो दिवसीय वार्शिक प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ0 भगवती राजपूत, प्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद, तथा श्री विनोद कौषिक आई.पी.एस., एस.पी. विजिलेंस, फरीदाबाद के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। श्री सुरेन्द्र कौषिक तथा श्रीमती अर्चना कौषिक ने समारोह की गरिमा बढाई।
31 अक्टूबर 2018 को खेल-कूद के इस महाकुम्भ का पारितोशिक वितरण श्रीमती मैरी मसीह, जिला स्पोर्टस अधिकारी, फरीदाबाद, तथा श्री गिरिराज सिंह, राश्ट्रीय पैरा स्पोर्टस अध्यक्ष (भीम तथा ध्यान चन्द सम्मान विजेता) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौषिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में खेल-कूद की गौरवमयी परम्परा पर प्रकाष डाला तथा विष्वविद्यालय, राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता तैयार करने पर समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर भूतपूर्व खिलाडी एवं धावक श्री अजय सांगवान,श्री विरेन्द्र सिंह तथा श्री धर्मेन्द्र ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर 31अक्टूबर 2018 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर राश्ट्रीय एकता के प्रति षपथ ग्रहण तथा रन फाॅर यूनिटी रेस का आयोजन हुआ।
डाॅ. प्रतिभा चैहान ने समस्त महाविद्यालय परिवार एवं अतिथियों को राश्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति समर्पण की शपथ दिलवाई। प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौषिक, मैरी मसीह, तथा गिरिराज सिंह की अगुवाई में एकता के प्रति समर्पण रेस दौडी गई।
विमल गौतम सहायक प्रोफेसर तथा इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ने महाविद्यालय की वार्शिक खेल-कूद रिपोर्ट प्रस्तुत की।
पुरस्कार वितरण में कुल 105 ऐथलीट्स को पुरस्कार वितरित किए गये। प्रातः पारी के सर्वश्रेश्ठ खिलाडी सचिन (बी.ए प्रथम) तथा सुनील भाटी (बी.ए द्वितीय), संयुक्त रूप सेय प्रातः पारी की सर्वश्रेश्ठ छात्रा खिलाडी प्रियंका (बी.ए द्वितीय) तथा सांध्य पारी के सर्वश्रेश्ठ खिलाडी सौरव कुमार (बी0काॅम0 तृतीय) घोशित किए गये।
धन्यवाद ज्ञापन में डाॅ. एम.के गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होनें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रैस तथा फरीदाबाद सभी प्रशासनिक एवं प्रबंधन सहयोगियों का धन्यवाद किया। विमल गौतम ने समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा खिलाडियों को बधाई दी। राश्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।