सीएम ने दी बड़ी सौगात, चार कॉलोनियां हुई नियमित

0
1265
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से उनकी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली 4 कॉलोनियों को अब डी नोटिफाइड कर दिया गया है। विधायक शर्मा के इस प्रयास के बाद तिरखा कॉलोनी, रघुवीर कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी और शिव कॉलोनी के करीब 10000 परिवारों को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि हरियाणा विकास प्राधिकरण के दावे वाली लगभग 54 एकड़ भूमि पर बनी यह कॉलोनियां अभी तक अवैध कहलाने का दंश झेल रही थी और इस में रहने वाले हजारों परिवारों के सिर पर तोड़फोड़ व मालिकाना हक ना मिलने की तलवार लटक रही थी। हालांकि अब तक इन कॉलोनियों में कई विकास कार्य हो चुके हैं परंतु यह अभी भी अवैध श्रेणियों में आती थी विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से इन चारों कॉलोनियों को हुड्डा विभाग से रिलीज करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया कि उनके हस्ताक्षरों से उपरोक्त 54 एकड़ भूमि जहां यह चारों कॉलोनियां बसी हुई थी। उन्हें आज D नोटिफाई कर दिया गया है और अब उक्त कॉलोनियों में रहने वाले सभी लोग इस भूमि के मालिक बन गए हैं। विधायक शर्मा ने बताया कि कल इस सिलसिले में बल्लभगढ़ में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here