विधायक टेकचन्द शर्मा का वृद्धआश्रम को सहयोग

0
997
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 24 मार्च पृथला विधानसभा के विधायक श्री टेकचन्द शर्मा के सौजन्य से सीकरी गांव स्थित वृद्धआश्रम को 51000/- रुपये की राशी का हरियाणा सरकार से सहयोग प्राप्त हुआ। वृद्धआश्रम सीकरी की कार्यकारणी के अध्यक्ष आरडी शर्मा एवं उनके सहयोगी उपाध्यक्ष सुन्दरलाल गर्ग, मा. सुखपाल सिंह, महासचिव अनिल अरोड़ा, सचिव श्रीमती रेखा शर्मा, काजल अरोड़ा व रिषभ अरोड़ा ने विधायक के कार्यालय में श्री टेकचन्द शर्मा का मालाओं द्वारा अभिनन्दन किया। आरडी शर्मा ने विधायक जी का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि बुजुर्ग ही हमारे तीर्थ है और उनका मान सम्मान करना हमारा धर्म है। टेकचन्द शर्मा ने वृद्धआश्रम सीकरी में चल रही समाज कल्याण गतिविधियों की सरहाना करते हुऐ कहा कि कि बुजुर्गों के इलाज हेतु शीघ्र ही वृद्धआश्रम के नजदीक हस्पताल का निर्माण शुरु होगा। श्रीमती रेखा शर्मा सचिव ने वृद्धआश्रम में चल रहे व्यवसायिक केन्द्र (सिलाई) के बारे में जानकारी दी कि 20 कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनिल अरोड़ा ने बताया कि शीघ्र ही कम्प्यूटर व्यवसायिक प्रशिक्षण आरम्भ किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here