Faridabad News, 26 May 2019 : मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग के लिए चयनित छात्रों की रविवार को सेक्टर 10 स्थित मानव भवन में कोचिंग शुरू की गई| इसमें छात्र अमितकेस, मनोज, प्रांजल, अंजली, प्रांजली, प्रेरणा, प्रवेश, कैलाश, कनिका, आदित्य, आंचल, पूनम, मोहित, विवेक, रुस्तम अली ने भाग लिया| कोचिंग से पहले प्रोफेसर डॉ तरुण गर्ग, राजीव जैन, सुभाष शर्मा, एनके गर्ग, सौरव अरोड़ा ने छात्रों को मानव सुपर 21 के उद्देश्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की| इस अवसर पर इस मिशन के संरक्षक अरुण आहूजा, रोशन लाल बोरड़, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा| कैलाश शर्मा ने बताया कि ग्यारहवीं व 12वीं के नॉन मेडिकल बच्चों की कोचिंग शुरू की गई है| कुछ सीटें अभी रिक्त है जो बच्चे कोचिंग में भाग लेना चाहते हैं वे 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं| मानव सेवा समिति ने शिक्षाविदों व प्रोफेसरों से मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग में सहयोग देने का आग्रह किया है|