Faridabad News, 14 April 2019 : शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी, साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 48वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले रोटरी क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया ने साईधाम के प्रयासों सराहा और कहा कि रोटेरियन समाजसेवा में पूरी तरह समर्पित हैं और साईधाम की गतिविधियों में हम पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से बढक़र पुण्य का कार्य कोई नहीं है। इस मौके पर रोटरी क्लब के नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुरेश भसीन ने कहा कि जिस प्रकार से रोटरी की पहली बॉडी ने साईधाम के साथ मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य किया है, उसी प्रकार हम भी पूर्ण सहयोग एवं तत्परता के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढक़र कार्य करेंगे। चाहे बात सामूहिक विवाह की हो, गरीब बच्चों की पढ़ाई की हो या बच्चों को खाना खिलाना, निशुल्क वर्दी सहित हेल्थकेयर सुविधाएं मुहैया कराना, साईधाम मे सभी कार्यों को लोगों के सहयोग से करता आया है। सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध उद्यमी प्रदीप मोहंती, सीएमडी, स्लैजहैमर प्रा. लिम. ने साईधाम की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज के समस्त वर्गों से ऐसे कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया। साईधाम द्वारा किया जा रहा अमीरी और गरीबी की खाई को मिटाने का कार्य अति सराहनीय है। विवाह समारोह में रोटरी क्लब आस्था, एनआईटी, ईस्ट, मैन, मिड टाऊन और शिव साई इंफ्रास्ट्रक्चर के सहयोग से पुलवामा हमले में शहीद जवान संदीप के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। साईधाम के फाण्उडर चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने रोटरी क्लब की समस्त टीम को सम्मानित किया। इस अवसर रोटेरियन नरेश ढल ने 25 शादियों को स्पॉन्सर किया। कार्यक्रम में अरविन्द कनौजिया, राजेश मेंहदीरत्ता, संदीप सिंघल, प्रेम अमर, हरिन्द्र सिंह, दीपक प्रसाद, एच एल भूटानी, डी एन कथूरिया, संदीप गुप्ता वाइस चेयरमैन, मनीष अग्रवाल, अमित चोपड़ा, अमित अग्रवाल, बीनू शर्मा, रेखा शर्मा, के ए पिल्ले, एस के गुप्ता, रेखा गुप्ता, आर के गुप्ता, महेश त्रिखा, पी के गुप्ता, रीतिक शर्मा, एस के माथुर, विकास मल्होत्रा, एस एस वर्मा एवं समस्त गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाजसेवी आरडी शर्मा ने मंच संचालन करते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े, बिस्तर, बैड, गैस चूल्हा, साईकिल आदि दिया गया। शादियां संपन्न होने के बाद वर-वधु के सभी परिजन एवं अतिथिगणों के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई।