February 20, 2025

जिलाधीश यशपाल ने फरीदाबाद जिला में कंटेनमेंट जोन की सूची संशोधित की

0
203
Spread the love

Faridabad News, 16 May 2020 : जिलाधीश यशपाल ने फरीदाबाद जिला में कंटेनमेंट जोन की सूची संशोधित की है, जिसके तहत नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किए हैं। इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। जिला संकट समन्वय समिति की बैठक में हाल ही में जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव के नए मामले सामने आएं है, उन एरिया में नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया था।

जिलाधीश ने बताया कि कंटेनमेंट जोन की सूची में :-

शिव दुर्गा विहार,

पलवली गांव,

डबुआ कालोनी,

सेक्टर-88 स्थित एफ ब्लाॅक,

चावला कालोनी स्थित डी ब्लाॅक,

एनआईटी-1 स्थित ब्लाॅक-ए, बी, सी,

गांव बड़खल एवं अनखीर,

सेक्टर-28,

बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद,

ब्लाक-बी जवाहर कालोनी,

मुजेसर,

ग्रीन फील्ड कालोनी

को शामिल किया गया है। इसी प्रकार

संजय कालोनी, सेक्टर-23 का मकान नंबर-एमसीएफ 9470,

गली नंबर 294, 295 नजदीक गौंछी ड्रेन,

एमसीएफ-9491,

गली नंबर 295,

दुकान नंबर 8810 नजदीक गली नंबर 285 और प्लाॅट नंबर एफ-12 वर्कशाप एरिया

को कंटेनमेंट जोन नंबर-13 बनाया गया है।

कंटेनमेंट जोन-14 में सेक्टर-23ए व संजय कालोनी में मकान नंबर-1235,

मकान नंबर-1648,

मकान नंबर-1353 सेक्टर-23ए तथा दुकान नंबर-48 गली नंबर 8 व दुकान नंबर 13 गली नंबर 3,

संजय कालोनी का एरिया शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-15 में प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961, 1962 से 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041, 2079 से 2087, 2935 से 2937, 2980 से 2982, सेक्टर 62 का क्षेत्र शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-16 में आदर्श कालोनी नजदीक मुल्ला होटल के क्षेत्र में दुकान नंबर जे-1, दुकान नंबर 370, दुकान नंबर 303 आरे दुकान नंबर-जे-59 का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन 17 में प्लाट नबर 288 से 701, सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एरिया शामिल किया गया है। इसी प्रकार कंटेनमेंट जोन 18 में गांव फतेहपुर चंदीला में सुखबीर सिंह एडवोकेट का मकान से, फिरेह चंदीला, विजय चंदीला और पंचायत भवन का एरिया शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन 19 में गांव माहोला, कंटेनमेंट जोन 20 में गांव सीही, कंटेनमेंट जोन 21 में बल्लबगढ़ की शिव शारदा कालोनी, कंटेनमेंट जोन 22 में तिलपत सेक्टर-9 में मवाई रोड पर शिव मंदिर से महेंद्रा बिल्डिंग मैटेरियल शाॅप तक का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन 23 में सेक्टर-17 में प्लाट नंबर 666(पी) से 658(पी) और प्लाट नंबर 853(पी) से 870(पी) तक का एरिया भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन 24 में सेक्टर 10 में प्लाट नंबर 996 से 966 तक तथा प्लाट नंबर 739 से 759 तक का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन 25 में सेक्टर 5 इंदिरा कालोनी और कंटेनमेंट जोन 26 में रेलवे रोड व सेक्टर 22 व 24 के डिवाइडिंग रोड पर स्थित नाला के साथ आटो पिन झुग्गी का पूर्ण एरिया शामिल किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *