Faridabad News, 25 Sep 2021: राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में ‘महाविद्यालय गान’ व ‘कॉलेज न्यूज़ लेटर’ का लोकार्पण और विमोचन पूरे जोश के साथ किया गया।
प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता के सरंक्षण में और आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार गौड़ (राजनीतिक सचिव, माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा) के कर-कमलों से ‘महाविद्यालय गान’ और ‘कॉलेज न्यूज़ लेटर’ का विमोचन हुआ। महाविद्यालय गान की सम्पादक समिति के परामर्शदाता ड़ॉ भूपेंद्र कुमार व डॉ प्रतिभा चौहान ने महाविद्यालय गान को लिखा और सुर-बद्ध किया। महाविद्यालय गान को लिखने और सुर-बद्ध करने में चारु शर्मा और विजय एल ए का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय कुमार गौड़ बोले कि महाविद्यालय गान किसी भी महाविद्यालय की आत्मा होती है। आप लोगों ने अपने महाविद्यालय गान में महाविद्यालय के इतिहास -संस्कृति और उपलब्धियों की झलक दिखाने का बखूबी कार्य किया।
‘न्यूज़ लेटर’ की मुख्य संपादक डॉ अंशु नैय्यर ने न्यूज़ लेटर के विमोचन के अवसर पर प्राचार्य महेंद्र कुमार गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके देखरेख में हम और हमारा संपादकीय बोर्ड पहली बार कॉलेज न्यूज़ लेटर को निकाल पाए। संपादकीय बोर्ड सदस्य में डॉ विवेकानंद, डॉ जोरावर सिंह, डॉ मधुसुदन गोयल, अमृता श्री, अनुराग और अंकित कौशिक जी सम्मलित रहे। महाविद्यालय का पहला न्यूज़ लेटर निकला, जो निश्चय ही पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार सभी का धन्यवाद ज्ञापन किये और महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी को यह आश्वस्त किया कि अब आगे भी यह स्वस्थ परंपरा जारी रहेगी।