इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

0
1375
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Dec 2018 : इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 के अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ”अद्वैता” को 1 लाख नकद, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से निर्देशक मुनवर राणा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर मुकेश लखता, बेस्ट एक्ट्रेस स्तुति त्रिवेदी, बाल कलाकार सिया बिन्द्राणी को अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति के रूप में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हरियाणवी सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार, टीवी एक्टर राहुल वर्मा, को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। अवार्ड के लिए चयनित शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो शामिल थी।

नगर निगम सभागार में एनजीएफ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, पलवल द्वारा आयोजित इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अथिति पहुंचे।श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी फिल्म नीति बनाकर अच्छी शुरुआत कर दी है। फिल्म नीति के अनुसार जो भी हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्म बनाएगा उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2.5 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल ने फरीदाबाद में फिल्म के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय समारोह के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलता है।देश व प्रदेश की सरकार फरीदाबाद को फिर से उसी गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाएगी जिसके लिए फरीदाबाद जाना जाता था। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की। समारोह का संचालन एमटीवी की एंकर रूबी और नमिता राकेश ने किया।

फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई। उसके उपरांत पारुल द्वारा गजल मौहब्बत करने वाले कम न होंगे, हरियाणवी पॉप सिंगर अक्की आर्यन द्वारा छोरी तू है बड़ी बिंदास की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनजीएफ कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत फैशंस शोस ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। शहर की उभरती हुई गायिका चारवी चावला और अनिशा अरोड़ा की सुरीली प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने फिल्म फेस्टिवल को इंद्रधनुषी रंगो से सराबोर कर दिया। निर्देशक मुनवर राणा की फिल्म ‘अद्वैता’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया। हरियाणवी फिल्म ”रिगरेट” गायक पूर्ण परदेशी के पंजाबी म्यूजिकल वीडियो ”गुनाह” को प्रथम पुरुस्कार,पुष्पराज गुंजन के भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो को प्रथम, सोनोटक कंपनी की हरियाणवी म्यूजिकल वीडियो ”राम की सूं ”को प्रथम, हिंदी म्यूजिकल वीडियो ”इबादतों का सिला” को प्रथम, श्रीमाली की अंग्रेजी फिल्म ”मिलानी” को सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फिल्म का अवार्ड दिया गया। बेस्ट एडिटिंग मनवर राणा, साउंड डिजाईन जोश फ्रैंकली,बेस्ट साइलेंट फिल्म ”किस ऑफ़ लाइफ” बेस्ट डॉक्यूमैंट्री ”एवोलुअशन ऑफ़ होमयोपैथी” बेस्ट तमिल फिल्म ”93 नॉट आउट” निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता और मुनवर राणा ने सवार्धिक अवार्ड जीते। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के महानिदेशक मुकेश गंभीर और निदेशक चंदन मेहता ने सभी का स्वागत किया। चंदन मेहता ने बताया किअवार्ड के लिए चयनित की गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में ज्यूरी के रूप में निर्देशक माइक बैरी, फिल्म निर्देशक जतिन्द्र शर्मा, जाने-माने कार्टूनिस्ट उदय शंकर तथा फिल्म निर्देशक संजीव शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर प्रमुख कलाकारों में उत्तर कुमार, पवन नागपाल, टी वी आर्टिस्ट राहुल वर्मा, रूमा नैना घोष, हरभजन भट्ठी, रूबी माली, कविता वाक्सी, रूपचंद, शमीम आलम, दिनेश सहगल व समीर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के चंदन मेहता ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप एनजीएफ के सीईओ अश्वनी प्रभाकर, डॉ शरद कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर, एस सी सचदेवा, जगजीत सिंह बांगा, अमरजीत चावला,एम एल गोयल, अजय जुनेजा, एम एम कथूरिया, अजय गर्ग, एन के गर्ग, रूपचंद, चांदना कपूर, पूनम सिंघल, मदन लाल आजाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here