Faridabad News : आज कमीशनरेट फरीदाबाद ने हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी थें। इस समारोह का आयोजन ए.सी.पी बलबीर व सिकरी चोकी इन्चार्ज द्वारा किया गया था।
समारोह में श्री विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक, श्री बलबीर सिंह ए.सी.पी, एस.एच.ओ सदर बल्लबगढ व सिकरी चोकी इन्चार्ज, आई.एम.टी चोकी इन्चार्ज व रोड सेफटी की तरफ से गणमान्य व्यक्ति कुछ गांव के सरपंच व पाषर्द मौजूद थें।
हेलमेेट वितरण समारोह में रोड पर जाने वाले टू व्हीलर चालको को जो बिना हेलमेट चल रहे थे को हैलमेट बांटे गए। कुल 50 हेलमेट बांटे गए जिसमें से 10 लेडिज हेलमेट थे व 40 जैंटस हेलमेट थे।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जो ए.सी.पी श्री बलबीर सिंह व चोकी इन्चार्ज सिकरी के द्वारा की गई है। उन्होने कहा कि टू व्हीलर चालको को बिना हेलमेट के स्कूटर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल नही करना चाहिए। व शराब पीकर गाडी नही चलानी चाहिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।