Faridabad News, 31 May 2019 : डी.ए.वी शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद ने यूथ रेड क्राॅस इकाई द्वारा आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा व होम नर्सिंग शिविर के समापन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस पाँच दिवसीय शिविर के मुख्य टेªनर श्री बी. बी. कथूरिया (पूर्व सेक्रेटरी, जिला रेड क्रास सोसायटी,रहे। उन्होंनेंर शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवको को प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी सभी मूलभूत बातों के बारें में बताते हुए उन्हें सही समय पर सही प्रकार से इस जानकारी का प्रयोग करना भी सिखाया। प्राचार्य डाॅ. सतीश आहूजा ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी का प्रयोग करके वे किसी की भी जिन्दगी को बचा सकते है। इस शिविर में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम को आयोजित करने में डा. विजयवन्ती, पंकज शर्मा, प्रिया कपूर, आनन्द सिंह, अशोक मंगला आदि का सहयोग रहा।