निर्माण मंच के विद्यार्थी द्वारा योग प्रदर्शन योग से बढ़ती है एकाग्रता बलराम आर्य

0
1959
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बृज मोहन भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा कला परिषद के द्वारा नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन तीन दिवसीय है जिसमें प्रथम दिवस योग के संग नाटक के रूप में नाटक प्रस्तुत किए गए जिसमें मानवीय निर्माण मंच की टीम एवं योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के बच्चों ने योग में शानदार प्रदर्शन कर सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया जहां योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के बच्चों ने एकरोबोटिक योगा का शानदार प्रदर्शन किया वही मानवीय निर्माण मंच के विद्यार्थियों ने योगा स्तूप लकड़ी मलखंभ रस्सा मलखंभ एवं दीप आसन का भव्य प्रदर्शन किया। बलराम आर्य ने बताया कि योग के द्वारा विभिन्न खेलों में सहायता मिलती हैं एवं योग से मानसिक एवं आत्मिक उत्थान होते हैं योग प्रदर्शन जोकि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में महेश जोशी क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा कला परिषद एवं राजेश भाटी किसान मोर्चा प्रभारी पतंजलि योगपीठ एवं आसपास के गांवों की सरदारी एवं सरपंच रहे सभी ने इस भव्य आयोजन का भरपूर आनंद लिया एवं योग खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया डॉ रमन ब्रह्मदत्त राजेंद्र शिवराम जगबीर विजेंदर मोहित राजहंस सुमित काजल दिव्या आरती सोना हितेश श्याम इस अवसर पर मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here