Faridabad News, 20 April 2020 : महाराष्ट्र पालघर मे दो सन्तो व उनके ड्राइवर की पुलिस की मौजूदगी में असामाजिक तत्वों की भीड़ ने भगा भगा पीटकर नृशंस हत्या कर दी इस घटना की अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा कटु शब्दों निन्दा करते हुए मांग करते इन सभी को व इनके सहायकों को गिरफ्तार कर उन्हे फांसी दी जाए सनातन धर्म मे ऐसी घटना व हत्यारो का कोई स्थान नही है परमात्मा से प्रार्थना दिवंगत सन्तो को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।