Faridabad News, 19 jan 2019 : आज रोटरी क्लब फरीदाबाद कोसमोपाॅलीटेन ने सेक्टर 6 इंडस्ट्रीयल एरिया में सड़ंक जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें शुभम पैकेजिंग और टेलब्रोस में बड़ी संख्या में साईकिलों के पीछे हईलाईटर/रिफलेक्टर लगाए गए जिससे धुंध में भी साईकिल दिखाई पड़े। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कामगारों ने भाग लिया तथा सड़क सुरक्षा पर जानकारी प्राप्त की। सभी कामगारों को ट्रैफिक ताऊ ने शपथ दिलवाई कि वे सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करेंगें, वाहन अपनी लेन में चलायेगें, हेलमेंट का उपयोग करेंगें, लाल बत्ती के नियमों का उल्लंघन नही करेंगें तथा सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगें।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी पूर्व अध्यक्ष नवनीत गुम्बर, सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट पी.पी. सिंह एवं यातायात पुलिस के ताऊ ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी तथा बताया कि वो मेट्रो स्टेशन का फुटओवर ब्रिज का निशुल्क इस्तेमाल कर सकेगें। हईलाईटर/रिफलेक्टर आर.टी.ओ. ऑफिस से उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में टेलब्रोस के एच.आर. हेड मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर सड़क सुरक्षा पर एक क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागीयों को उपहार दिया गया। अंत में शुभम पैकेजिंग से मिस्टर भारद्वाज ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।