Faridabad News, 20 May 2019 : सेक्टर 22 स्थित वंदना नर्सिंग होम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 200 से अधिक महिला-पुरुषों ने अपनी जांच कराकर इलाज के लिए डॉक्टरों से परामर्श लिया।
नर्सिंग होम की डायरेक्टर एवं वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. वंदना बब्बर ने बताया कि उनके अस्पताल द्वारा प्रतिवर्ष हर मौसम में चिकित्या शिविर आयोजित कर क्षेत्र के लोगों की चिकित्सीय जांच कर दवा एवं उनके शुगर, रक्त जांच आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।
डा. वंदना ने बताया कि आज के शिविर में भी जांच कराने आये मरीजों को नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर महिला रोगों से संबंधित आई महिलाओं को जांच के बाद उन्हें उचित इलाज के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में ग्यारह विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा प्रशिक्षित नर्सों ने अपनी सेवाएं दीं।