सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित

0
1370
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2019 : भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा लिमिटेड की फरीदाबाद शाखा प्राईम आटोमोबाईल्स प्रा.लि.वाईएमसीए चौक मथुरा रोड़ द्वारा सुरक्षा मामले में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि यातायात पुलिस ताऊ एएसआई विरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्राईम आटोमोबाईल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश सिंह,महाप्रंबधक दिवाकर लामा, एरिया मैनेजर राहुल कत्याल के साथ कंपनी के और भी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर यातायात पुलिस ताऊ एएसआई विरेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा संबधी नियम बताए। उन्होनें बताया कि सड़क नियमों का पालन करने से बहुत सी जिन्दगियां बच सकती है क्योकि एक छोटी सी भूल पूरे घर को बिखेरकर रख देती है। उन्होनें बताया कि घर से निकलते समय वाहन के टायरों की हवा और तेल पानी की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। इसके अलावा ब्रेक और क्लच की भी समय पर जांच करवा लेनी चाहिए। उन्होनें बताया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन और मोबाईल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए और मुढ़ते समय हमेशा इंडीकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होनें बताया कि कि अंधरे में चमकने वाली रेडियम स्ट्रिप को वाहनों पर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होनें बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को भी हेलमेट पहनकर रखना चाहिए क्योकि यदि सिर सुरक्षित है तो घर भी सुरक्षित है। विरेन्द्र सिंह ने खास तौर पर मैकेनिकों और इंजीनियरों से आग्रह किया कि वे वाहन चलाने वालों को गाड़ी के सही रखरखाव और आपातकाल के समय की जरूरी हिदायतों के बारे में जानकारी दें। उन्होनें बताया कि सरकार सड़क दुर्घटनाएं रोकने और लोगों की जान बचाने का काम अकेले नहीं कर सकती। इसके लिए नागरिकों,गैर सरकारी संगठनों और मीडिया की मदद की जरूरत है। इस अवसर पर सीईओ जेपी सिंह ने कहा कि प्राईम आटोमोबाईल्स प्रा.लि के एक्सयूक्टिव, मार्किटिंग कर्मचारी व इंजीनियर हमेशा वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को वाहन खरीदने से पहले सुरक्षा के आवश्यक नियमों से अच्छी तरह अवगत कराते है ताकि उनके ग्राहक सड़क पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन चालकों के लिए प्रेरणा बन सकें। उन्होनें कहा कि कम्पनी सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करती है। इस अवसर पर सीआरएम अनिता सैमूयल, सीआरएम टीम सरिता, बौबी, रानी, अनिता, एसएम विवेक सुब्रतो, एकाऊंट मैनेजर संजीव सक्सेना, एचआर विभाग सुप्रीत, अनिता, सोनू शर्मा व वांरटी सेक्शन से राघव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here